What is Computer

मनुष्‍य  starting से ही सभ्‍यता के विकास में एक Important Role निभाता रहा है। अन्‍य सभी प्राणियों की 
विकासशील अपेक्षा मनुष्‍य में सुनियोजित कार्य सम्‍पादन, जीवन शैली और निरन्‍तर खाेज व आविष्‍कार करने 
की प्रवृति  अधिक तीव्र होती है। इसी कारण कई सालो में मनुष्‍य ने नये आविष्‍कार करते हुए मानव जाति को 
एक विकसित रूप प्रदान किया है। इन सभी उपलब्‍धि‍यों में से एक Computer science भी है। कम्‍प्‍यूटर 
Machine और इससे सम्‍बन्धित सभी Techniques के विकास ने Growth Rate को Motivate किया है 
और विकास को एक नई एवं अति तीव्र गति प्रदान की है। कम्‍प्‍यूटर को starting में Calculation करने के 
लिए develop किया गया था लेकिनआज इस‍की Help से लगभग सभी क्षेत्रों के कार्य पूर किये जा सकते हैं। 
 


What is Computer(कम्‍प्‍यूटर क्‍या है ?)

Computer in hindi
कम्‍प्‍यूटर एक ऐसा Electronic Machine है जो Arithmetical और Logical क्रिया –कलापों को पूरा करता है। दूसरे शब्‍दों में, कम्‍प्‍यूटर को एक ऐसे Machine के रूप में Define किया जा सकता है। जिसका Use Instructions की एक List के According डाटा को Organized करने में होता है। आज कम्‍प्‍यूटर केवल कुछ कार्यो तक ही सीमित नहीं है जैसा कि यह अपने शैशव-काल मे था। पहले के कम्प्यूटर एक बडें कमरे के आकार के होते थे। जो आजकल के सैकडों Personal computers के बराबर Power का Use करते थे। आज कम्‍प्‍यूटर अलग अलग Type व Sie के आते है अब कम्‍प्‍यूटरों को इतना छोटा बनाया जा सकता है कि उन्‍हे घड़ी की तरह कलाई में भी पहना जा सकता है। तथा घड़ी की बैटरी से चलाया जा सकता है। आज कल पर्सनल तथा र्पोर्टेबल कम्‍प्‍यूटरो का बहुत उपयोग किया जाता हैं। Embedded कम्‍प्‍यूटर भी प्रचलित है ये कम्‍प्‍यूटर छोटे तथा साधारण मशीन होते है। जो प्राय:अन्‍य मशीनों को Control करने के लिए Use किये जाते हैं। उदाहरण के लिए इन्‍हें Fighter Plane से लेकर industrial robotics, Digital camera और बच्‍चों के खिलौनों तक में उपयोग किया जाता है। कम्‍प्‍यूटर में किसी भी Program को Store एवं Execute करने की capacity होती है। जो कम्‍प्‍यूटर को Extremely Vestal बनाते है। तथा इन्‍हें Calculator से अलग बनाते है। कोई भी कम्‍प्‍यूटर एक निश्‍चित एवं Minimum capacity के साथ in Principle उन सभी कार्यो को Complete कर सकता है। जो किसी अन्‍य कम्‍प्‍यूटर द्वारा पूरे किये जा सकते है। इसलिए Personal Digital Assistant से लेकर सुपर कम्‍प्‍यूटर तक की क्षमता और जटिलता वाले कम्‍प्‍यूटर भी समान Computational कार्य को complete कर सकते है। उनके लिए Processing Time तथा Storage Capacity कोई मायने नही रखती।

Comments

  1. Plz aap mujhe computer ki generations or unhe yaad krne ki koi acchi trick bata sakte hai kya

    ReplyDelete
  2. me koshish krunga ki aap ko aapki jankari prapt kra saku

    ReplyDelete
  3. Computer network k bare me v jankari digiye

    ReplyDelete

Post a Comment