Advantage and Disadvantage of Computer

Advantage and Disadvantage of Computer

Advantage of computer

  1. High Speed
  2. Accuracy and Reliability
  3. Storage Capacity or Memory
  4. Decision Making Power
  5. Versatility
  6. Automation
  7. Repetition Power
  8. Diligence

High Speed

Computer में मानव एवं अन्य मशीनों की तुलना में अधिक तेज गति से कार्य करने की क्षमता होती है Computer कुछ की seconds में गुणा, भाग, जोड़, घटाना जैसी Calculations, Data processing जैसी करोड़ो Operations Perform कर सकता है Computer की Speed इतनी fast होती है कि जिसे हम सामान्य घड़ी के द्वारा नही माप सकते इनकी इसी High Speed के कारण समय मापने की नई Units जैसे microsecond, nano second, Pico second को बनाया गया।
1 second = 106 microsecond
1 second = 109 nano second
1 second = 1012 Pico second

Accuracy and Reliability

Computer का सबसे अधिक लाभ उनकी शत प्रतिशत सही Calculation करने की क्षमता है जो इसे अन्य machine की अपेक्षा अधिक विशवसनीय बनाती है यदि Computer को सही Data और कार्य करने के लिए सही Environment दिया जाये तो Computer द्वारा दिये गये Result कभी गलत नही होगें।

Computer अपना कार्य बिना किसी गलती के करता है। Computer द्वारा गलती करने के कई Examples सामने आते है लेकिन इन सभी गलतियों में या तो गलती Computer में डाटा Enter करते समय की गयी होती है, या यह कभी प्रोग्राम के डवलपमेंट के समय की होती है। Computer स्वयं कभी गलती नहीं करता है।

Computer में ठीक ठीक Storage, Automation, सही और सटीक data retrieval processing, Diligence,High Speed data processing जैसी Capacity होती है जो इसे Reliable बनाते है सभी व्यवसाय तथा Intellacts के लोग इस पर पूरी तरह से निर्भर है

Storage Capacity or Memory

Computer System की Data Storage Capacity बहुत अधिक होती है यह लाखों शब्दो को या बहुत अधिक सूचनाओ को बहुत कम जगह मे Store करके रख सकता है यह सभी प्रकार के Data Image, Program, Text, Video And Sound को कई वर्षों तक Store करके रख सकता है हम कभी भी इससे कोई भी Information कुछ ही Seconds में फिर से प्राप्त कर सकते है। और उन्हें फिर से Use में भी ले सकते है।

Decision Making Power

Computer की एक महत्वपूर्ण विशेषता उसकी Decision लेने की क्षमता है जिससे Computer दिये गये Options मे से सही Option को Select कर उसके अनुसार कार्य कर सकता है Computer के इस Logical Decision लेने की क्षमता का Use आज हमारे कई क्षेत्रो में जैसे Management, Production एवं Security Services में किया जा रहा है।

Versatility

इस गुण के कारण Computer बडी तेजी के साथ दुनिया मे फैल रहा है आज इसका Use रोजमर्रा के सभी कार्यो में किया जाता है। Mathematical Problems से लेकर Game खेलने तक आज सभी कार्य Computer द्वारा ही किये जा रहे है इन सभी जगहो पर कार्य करने वाले Computers की आन्‍तरिक संरचना एकएम समान होती है इनमें भिन्नता तो सिर्फ इनके द्वारा उपयोग में लिये जाने वाले Software’s मे होती है।

Automation

कई अन्य Machine की तरह ही Computer भी एक Automated Machine है Computer अपना कार्य, Program लोड हो जाने के बाद अपने आप ही करता रहता है इससे यह फायदा होता है कि जब Computer अपना कार्य कर रहा होता है तो उसी समय Operator अपना दूसरा कार्य कर सकता है

Repetition Power

Computer एक ही कार्य को बहुत ही Fast Speed से बार बार कर सकता है। Computer की इस Repetition Power का Use हम अपने बहुत से कार्य करने में कर सकते है जैसे हमें एक पत्र लिख कर Office के सभी व्यक्तियों को देना हो तो हम Computer से उसे लिख कर उसकी उतनी ही Copies Print करा सकते है जितने लोगो को हमे उसे देना हो। इसी तरह और भी अन्‍य कार्य किये जा सकते है।

Diligence

हम अपने कार्य को लगातार कुछ ही घण्टों तक करके थक जाते है लेकिन Computer लगातार कार्य करते हुये भी नही थकता। यह कई घण्टों , दिनों तथा महीनो तक बिना रूके कार्य कर सकता है। इसके बाद भी इसके कार्य करने की क्षमता में काई फर्क नही आता और ना ही उनके Result में। Computer सभी प्रकार के कार्ये को बिना भेदभाव के करता है चाहे वह उबाऊ ही क्यों ना हों।

Disadvantage of Computer

  1. Lack of Intelligence
  2. Dependency
  3. Unable In Self Protection
  4. Electricity Consumption
  5. Unemployment

Lack of Intelligence

Computer एक Machine है जो User के द्वारा दिये गये Instructions के अनुसार ही कार्य करती है वह ना तो दिये गये Instructions से कम और न हीं उससे ज्यादा काम कर सकता है इसे समझने के लिये हम एक उदाहरण लेते है यदि हम Computer से कहें की बाजार से समान ले लो तो वह बाजार जायेगा और समान भी ले लेगा लेकिन वह घर नहीं आयेगा। क्योकि हमने उससे सिर्फ सामान लेने के लिये कहा था नाकि सामान घर लाने के लिये। अर्थात उसे जितने Instructions दिये जाते है वह उतने ही कार्य करता है Computer में सामान्य बोध नही होता है।

Computer में Computer Scientist Artificial Intelligence को समाहित करने के प्रयास कर रहे है इसमें सफलता भी मिल रही है लेकिन फिर भी एक Machine और मानवीय Intelligence की तुलना कभी नही की जा सकती है।

Dependency

हम सभी किसी न किसी तरीके से Computer से जुडे हुए है अपने व्यवसाय के आय-व्यय के हिसाब रखने से लेकर हमारे देश कि अर्थव्यवस्था तक सभी कार्य Computer के द्वारा किये जाते है चाहे हम खुद Computer का Use नहीं भी कर रहे हो फिर भी उन सेवाओं का उपयोग तो जरूर करते ही है जो Computer के द्वारा Provide कि जाती है इसमें चाहें railway reservation करवाना हो, Bank से पैसे निकालने या जमा करने हो, Hotels और Hospitals सभी जगह हम Services के लिये Computer पर निर्भर हो गये है यदि Computer काम करना बंद कर दे तो इन सभी Services में बहुत अनियमितता आ जायेगी या इससे हमें बहुत परेशानी का सामना करना पडे़गा जबकि ये काम Computer से भी पहले बिना किसी परेशानी के किये जाते थे।

Unable In Self Protection

Computer चाहें कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो लेकिन उसका Control हमेशा ही मानव के पास ही होगा और वह उसे जिस तरह Control करना चाहे वह उसे उसी तरह Control करेगा और वह Control होगा। वह अपनी आत्म रक्षा किसी भी प्रकार नहीं कर सकता।

इसी प्रकार Computer में कोई Password डला है और कोई व्‍यक्ति Computer को Password दे तो वह Password ही Check करेगा और सही होने पर उस व्‍यक्ति को काम करने के लिए Working Area(Desktop or Application, Application File) Open भी कर देगा । वह ये नही देखेगा कि उसे उसके सही मालिक(User) ने डाला है या किसी और ने।

Electricity Consumption

Computer Electricity से चलने वाली Machine है यदि इसे Electricity न दी जाये तो यह कार्य करना बंद कर देगी वैसे भी Electricity एक ऐसा साधन है जो कम ही उपलब्ध है

Unemployment

पुरी दूनिया के लिए बेरोजगारी एक सबसे बड़ी समस्या है ऐसे में एक ऐसी Machine का Use करना जो कई लोगों का काम अकेले ही पूरा कर लेती हो, बेरोजगारी को और बढाना है

Comments

Post a Comment