GENERATION OF COMPUTER
सन् 1946 में पहला Electronic Device, Vacuum Tube वाला ENIAC( Electronic Numerical Integrator And Computer) की शुरूआत ने कम्प्यूटर के विकास को एक Base Provide किया। कम्प्यूटर के विकास के इस क्रम में कई महत्वपूर्ण Devices की सहायता से कम्प्यूटर ने आज तक की यात्रा पूरी की है। विकास के इस क्रम को हम कम्प्यूटर में हुए परिर्वन के आधार पर पाँच पीढियों में बाटते है। Add caption प्रथम पीढी(First Generation of Computer) पहला इलैक्ट्रॉरनिक कम्प्प्यूटर 1946 में अस्तित्व में आया था। जिसका नाम इलैक्ट्रॉनिक न्यूमैरिकल इन्टीग्रेटर एण्ड कैलकुलेटर(ENIAC) था। इसको J.P. Eckert तथा J.W. Mauchley ने बनाया था। इस Generation के कम्प्यूटर्स में vacuum tube का Use किया जाता था। जिसको सन् 1904 में John Ambrose Fleming ने बनाया गया था। पहली पीढ़ी के कंप्यूटर Machine Language पर कार्य करते थे इस Generation के कम्प्यूटर Low Level Programming Language को समझते थे जिसका उपयोग operations perform करने में किया जाता था। यह कम्यूटर एक बार में केवल एक ही problem को solve कर पाते थे एक नई proble...