Posts

Showing posts from December, 2018

GENERATION OF COMPUTER

Image
सन् 1946 में पहला Electronic Device, Vacuum Tube वाला ENIAC( Electronic Numerical Integrator And Computer) की शुरूआत ने कम्‍प्‍यूटर के विकास को एक Base Provide किया। कम्‍प्‍यूटर के विकास के इस क्रम में कई महत्‍वपूर्ण Devices की सहायता से कम्‍प्‍यूटर ने आज तक की यात्रा पूरी की है। विकास के इस क्रम को हम कम्‍प्‍यूटर में हुए परिर्वन के आधार पर पाँच पीढियों में बाटते है। Add caption प्रथम पीढी(First Generation of Computer) पहला इलैक्ट्रॉरनिक कम्प्‍प्‍यूटर 1946 में अस्तित्व में आया था। जिसका नाम इलैक्ट्रॉनिक न्यू‍मैरिकल इन्टीग्रेटर एण्ड कैलकुलेटर(ENIAC) था। इसको J.P. Eckert तथा J.W. Mauchley ने बनाया था। इस Generation के कम्प्‍यूटर्स में vacuum tube का Use किया जाता था। जिसको सन् 1904 में John Ambrose Fleming ने बनाया गया था। पहली पीढ़ी के कंप्यूटर Machine Language पर कार्य करते थे इस Generation के कम्प्यूटर Low Level Programming Language को समझते थे जिसका उपयोग operations perform करने में किया जाता था। यह कम्यूटर एक बार में केवल एक ही problem को solve कर पाते थे एक नई proble...

कम्प्यूटर का विकास (Evolution of Computer)

Image
कम्प्यूटर का विकास (Evolution of Computer) वर्तमान समय में use हो रही Computer systems, Electronic technology पर आधारित Machines से मिलकर बनी होती है। सबसे पहली Electronic कम्प्‍यूटर प्रणाली सन् 1946 में Develop की गई थी। लेकिन कम्प्‍यूटर का इतिहास इससे कहीं अधिक पुराना है। मानव सभ्यता के starting से ही मनुष्य ने Calculation के लिए विभिन्न Methods और Instruments को विकसित किया है।  The Abacus हजारों वर्ष पहले(लगभग 3000 वर्ष) सबसे पहला Calculating machine तैयार किया गया था, जिसे Abacus के नाम से जाना जाता है। Abacus का use चीन,जापान सहित एशिया के कई देशों में अंको की calculation करने के लिए किया जाता था  abacus aading machine तथा computer के लिए आधारशिला थी  Abacus मे लकड़ी का frame होता था जिसमे तार लगे होते थे जिन तारो पर पक्की मिट्टी के beads पिरोए हुए होते थे रक्त के दो part होते थे Abacus का use आज भी Schools में बच्चों के दवारा Calculation करने के लिए होता है। Abacus Pascaline सन् 1645 में सबसे पहला Mechanical calculating machine तैयार किया गया था। Pascali...

What is Computer

Image
मनुष्‍य starting से ही सभ्‍यता के विकास में एक Important Role निभाता रहा है। अन्‍य सभी प्राणियों की विकासशील अपेक्षा मनुष्‍य में सुनियोजित कार्य सम्‍पादन, जीवन शैली और निरन्‍तर खाेज व आविष्‍कार करने की प्रवृति अधिक तीव्र होती है। इसी कारण कई सालो में मनुष्‍य ने नये आविष्‍कार करते हुए मानव जाति को एक विकसित रूप प्रदान किया है। इन सभी उपलब्‍धि‍यों में से एक Computer science भी है। कम्‍प्‍यूटर Machine और इससे सम्‍बन्धित सभी Techniques के विकास ने Growth Rate को Motivate किया है और विकास को एक नई एवं अति तीव्र गति प्रदान की है। कम्‍प्‍यूटर को starting में Calculation करने के लिए develop किया गया था लेकिनआज इस‍की Help से लगभग सभी क्षेत्रों के कार्य पूर किये जा सकते हैं। What is Computer(कम्‍प्‍यूटर क्‍या है ?) कम्‍प्‍यूटर एक ऐसा Electronic Machine है जो Arithmetical और Logical क्रिया –कलापों को पूरा करता है। दूसरे शब्‍दों में, कम्‍प्‍यूटर को एक ऐसे Machine के रूप में Define किया जा सकता है। जिसका Use Instructions की एक List के According डाटा को Organized करने में होता ह...

computer knowledge

Image
Hello दोस्‍तो मै हूॅ आपका दोस्‍त, और मै आपके साथ अपने computer knowledge जो भी मुझे पता है वो मै आपके साथ Share करना चाहता हू अगर आपको पसंद आये ताेे जरूर Comment कर बताए। यहा मै आपको Computer के बारे मे Basic जानकारी के साथ साथ कुछ Computer Tips And Tricks की जानकारी भी provide कराउंगा। साथ ही साथ मै आपको computer  के कुछ Application SoftWare  के बारे मै और Internet के बारे मे भी बताऊंगा और कोशिश करूंगा की आपको Best Information  Provide करा सकूॅ।